सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- सुलतानपुर। लोरपुर गांव में एक वृद्धा विधवा की पैतृक भूमि पर बने मकान को भू-माफियाओं ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया। पीड़िता ने डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, तो तत्काल प्रभाव से दोनों शीर्ष अधिकारियों ने एसडीएम व सीओ कादीपुर को तत्काल कार्रवाई करने और अवैध निर्माण रोकवाने का आदेश दिया। इसके बाद भी भू-माफिया पुलिस के गठजोड़ में निर्माण करा रहे हैं। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के लोरपुर गांव निवासी शांती देवी पत्नी स्व. श्रीकृष्ण पाण्डेय का खपरैला दो मकान बना हुआ था। एक पखवाड़े पहले वृद्धा को भगाकर पहले एक मकान को गांव के ही कुछ दबंगों जेसीबी लगवाकर ढहाने के बाद कब्जा करना शुरू कर दिया। पीड़िता डीएम कुमार हर्ष व एसपी से जनता दर्शन में संयुक्त तौर पर एसडीएम व सीओ कादीपुर को मकान गिराने की कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण रोकवान...