सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- गोसांईगंज, संवाददाता। धरती को हरा-भरा बनाए रखना है तो वृक्षों को परिवार जैसा संरक्षण देना होगा। यह बातें सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बरौंसा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। वे गुरुवार को लखनऊ-बलिया राजमार्ग किनारे नवनिर्मित सभा भवन के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। विधायक ने कार्यक्रम के दौरान न केवल सभा भवन का लोकार्पण किया, बल्कि बगल में जीर्णोद्धार किए गए चबूतरे और पुराने कुएं को भी ग्रामीणों को समर्पित किया। उन्होंने पीपल, नीम व आम के पौधे रोपित कर ट्री गार्ड से संरक्षित किया। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर उन्होंने ग्रामीणों में आम और सहजन के पौधे भी वितरित किए। विधायक ने बीडीओ निशा तिवारी को निर्देश दिया कि चयनित गरीब व वंचित परिवारों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। पौधरोपण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ...