सुल्तानपुर, जून 19 -- सुलतानपुर,संवाददाता। इस बार 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 15 जून से योग सप्ताह का शुभारंभ पर्यावरण पार्क में हो चुका है। लोगों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तर पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर पर्यावरण पार्क में 21 जून को सुबह 6 बजे से योग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कमिश्नर गौरव दयाल की उपस्थिति में जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर करेंगे। योग दिवस को सफल बनाने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को दी गई है। लेकिन इसकी अध्यक्षता सीडीओ अंकुर कौशिक कर रहे है। पांच जून को आयोजित बैठक में सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को इस विधा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा था। इस वर्ष की थीम योगा...