सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर में सड़कों के निर्माण को लेकर नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभियान चलाया है। लेकिन विवेकनगर में पेयजल पाइपलाइन मरम्मत के दौरान खोदी गई आरसीसी सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। वार्ड सभासद ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। नगर के विवेकनगर वार्ड के मार्ग नम्बर नौ में नागरिकों के आवागमन की सुविधा के लिए आरसीसी सड़क बनाई गई थी। वार्ड में पेयजल पाइप लाइन लीकेज के नाम पर 50 मीटर सड़क की खुदाई करीब दो महीने पहले कराई गई। फिर सड़क को खोदकर जस की तस हालत में छोड़ दिया गया। पालिका के जिम्मेदारों ने सड़क की मरम्मत कराना भी मुनासिब नहीं समझा। जिससे कर अब बदहाल सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जबकि सभासद संजय कप्तान ने भी नगर...