सुल्तानपुर, मई 16 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 28 वर्षीय विवाहिता के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। महिला अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। जबकि उसका पति रोजगार के सिलसिले में अमृतसर में है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि उनकी बेटी बीती 8 मई को घर में रखे गहने लेकर कहीं चली गई है और तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के तीन छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें भी वह छोड़ गयी हैं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी दर्ज है और विवाहिता की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...