सुल्तानपुर, मई 16 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर डींगुर गांव में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। कंचन नामक महिला की शादी 2017 में संदीप के साथ हुई थी। वह अपने घर की सीढ़ियों के पास अचेत अवस्था में मिली। परिजनों ने बताया कि संदीप बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जब वह सुबह करीब पांच बजे घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी कंचन को सीढ़ियों के पास बेसुध पाया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका कंचन का मायका कादीपुर थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में है। उसके भाई दिनेश कुमार ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिनेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेकर शव को प...