सुल्तानपुर, मई 23 -- सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमरपुर गांव में बीते 17 मई को हवन-पूजन के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद बवाल हो गया था। इस मामले में कुड़वार पुलिस की ओर से भाजपा नेता रणविजय सिंह और भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री शौर्य वर्धन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को भाजयुमो के जिला मंत्री ने इस संबंध में एक होटल में प्रेसवार्ता करके पुलिस पर आरोप लगाया। कहा कि विपक्षियों से मिलकर उपनिरीक्षक ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि घटना के दौरान वह लखनऊ में थे। इसके प्रमाण हैं उनके पास। शौर्य वर्धन सिंह ने कहा कि दलित की भूमि पर हवन पूजन का कार्य किया जा रहा था। एक दबंग सपा नेता ने पुलिस से मिलकर उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सर्विलांस के जरिए सच्चाई पता कराए जाने ...