सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। विन्दवन गांव में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी धनुष यज्ञ के उपरांत भगवान राम-सीता विवाह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। ढोलक की थाप पर महिलाओं ने मंगल गीत गाया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगो ने पुष्पवर्षा कर "जय श्रीराम" के जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा। परिसर मे लगे मेले का लोगों ने आनंद लिया। मेला वाली बाग में आकर्षक विवाह मण्डप सजाया गया था। सोमवार को धनुष यज्ञ सम्पन्न हुआ। मंगलवार को भगवान राम-लक्ष्मण विग्रह रूप में मण्डप में विराजमान रहे। मां जानकी की विधिवत पूजा के बाद विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद धार्मिक अनुष्ठान कराकर माता सीता के विग्रह स्वरूप बनाकर विवाह संस्कार सम्पन्न कराया । कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी को आयोजित यह परंपरा भगवान राम-सीता के दिव्य विवाह की स्म...