सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। सदर विधायक राज प्रसाद उपध्याय ने शुक्रवार को क्षेत्र में लाखों की लागत से बनकर तैयार अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के विशुनदासपुर और बरसोमा में बनकर तैयार अन्नपूर्णा भवन का विधायक राज प्रसाद उपध्याय ने उद्घाटन कर जनता को सौंपा। उन्होंने कहा की सरकार लोगों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सभी योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंच रही हैं। बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास भाजपा सरकार में हो रहा है। उद्घाटन के दौरान भाजपा नेता रत्नेश तिवारी, सभाजीत पाण्डेय, बबलू तिवारी, राजू वर्मा, वृजेश यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...