सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र निवासी महिला ने विद्यालय प्रबंधक के ऊपर दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने आरोप लगाया था कि माधवपुर छतौना में स्थित विद्यालय के प्रबंधक ने उसे 25 जून को साफ सफाई करने के लिए फोन करके बुलाया था। आरोप है कि सफाई करवाने के बहाने प्रबंधक महिला को कमरे में ले गया। जहां महिला के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर महिला को आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। कथित घटना के बाद से महिला लगातार अधिकारियों का चक्कर लगा रही थी। शुक्रवार को मामले में पुलिस ने माधवपुर छतौना निवासी विद्यालय प्रबंधक रामकेश यादव के खिलाफ दुराचार और एससीएसटी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस मामले में प्रबंधक का कहना है कि उनका गांव के एक...