सुल्तानपुर, अगस्त 1 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर स्थित सूर्या एकेडमी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अमहट में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा नौ से 12 तक के लगभग 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान के विभिन्न मॉडल तथा प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक जागरुकता का संदेश दिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किया: छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त समाज और पौधारोपण जैसे विषयों पर आधारित प्रयोगात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार देखने योग्य रहा। जिसे अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा। विद्यालय की प्रबंधक रंजना शंकर श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या मंजू सेन और उपप्रधानाचार्य प्रदीप के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।...