सुल्तानपुर, जून 14 -- सूरापुर, संवाददाता। विजेथुआ महावीर धाम में परिवार के साथ दर्शन पूजन करने आ रहे हैं, तो सावधान रहें। यहां चेन स्नैचर, मोबाइल चोर व पाकेट मारों का गिरोह सक्रिय है। शनिवार को कई श्रद्धालु महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की घटनाएं हुई। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। शनिवार को पौराणिक कालिनेम वध स्थल विजेथुआ महावीर धाम में दर्शन-पूजन के लिए जौनपुर सिंगरामऊ से सुशीला यादव पत्नी अनिल यादव व जलालपुर की रहने वाली सुनीता गुप्ता दर्शन पूजन के लिए पहुंची थी। दोनों महिलाओं का कहना है कि सुबह करीब आठ बजे मंदिर परिसर में पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन पूजन करने के लिए कतारबद्ध हुई। तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए चेन स्नैचर ने दोनों के गले से सोने की चेन उड़ा दिया। हम लोग सूरापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे तो यहां कोई ...