सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- सुलतानपुर। प्रॉपर्टी डीलर विजय नरायन सिंह के चर्चित हत्याकांड में नामजद रहे तीन लोगों को तलब कर मुकदमा चलाने की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। वादी सतीश नरायन के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि न्यायाधीश संध्या चौधरी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई एक दिसम्बर के लिए टल गई है। सात अप्रैल 2024 की शाम शहर के दरियापुर तिराहे पर हुई हत्या में अंबेडकर नगर जिले के शूटर अजय सिंह सिलावट के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी। बीती पेशी पर जयंत मिश्रा, विनय तिवारी और दीपक मिश्रा को तलब करने की अर्जी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...