सुल्तानपुर, जून 6 -- कादीपुर, संवाददाता। पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में वांछित आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोतवाली के उप निरीक्षक पंकज राय ने गुरुवार को मारपीट के मामले में वांछित आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में कोतवाली के रानीपुर कायस्थ गांव के रामआसरे मिश्र एवं श्री चंद तथा गोपालपुर नमाजगढ़ गांव की संगीता शुक्ला पत्नी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...