सुल्तानपुर, मई 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता। वल्लीपुर के पूर्व पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना, सिपाही सर्फुद्दीन, दो अज्ञात सिपाहियों और एक महिला पर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी पर बल्दीराय थानाध्यक्ष ने मंगलवार को कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की। बल्दीराय थाना के केवटली निवासी नरसिंह नारायण का आरोप है कि बीती पांच मई को चौकी इंचार्ज ने बुलाकर धमकी दी और जबरदस्ती सुलहनामा पर हस्ताक्षर करा लिया। जिसमें पूरे शिवदयाल निवासी सुजाता पाण्डेय पत्नी नन्द कुमार की ओर से विवादित भूखंड पर निर्माण कार्य को लेकर कोई आपत्ति न होने की बात लिखवा ली। पुलिस की उपस्थिति में शटर भी लगवाने का आरोप है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई एक जून को नियत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...