सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। कम्पोजिट स्कूल मोतिगरपुर में शनिवार को वन महोत्सव के तहत परिसर में पौधारोपण किया गया। हाथ मे पौधे लेकर बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का लोगों को संदेश दिया। शनिवार को ब्लॉक चौराहे पर स्थित कम्पोजिट स्कूल मोतिगरपुर परिसर में वन क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर मोहम्मद जायर, प्रधान शम्भू प्रसाद ने फलदार, छायादार पौधारोपण किया, साथ ही बच्चो को आम, जामुन, शीशम, मोहगनी, बरगद आदि 100 पौध देकर मोतिगरपुर चौराहे पर रैली निकालकर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण का लोगों को संदेश दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा पौधारोपण करने से पर्यावरण संतुलन बना रहेगा इससे लोगों को शुद्ध हवा का लाभ मिलेगा। चांदा संवाद के अनुसार वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को शाहपुर जंगल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। य...