सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- भदैंया, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मतीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पुल पर आवागमन शुरू नहीं हो सका है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से फिलहाल पुल पर आवाजाही पर रोक लगाते हुए रूट डायवर्जन प्रभावी रखा है। इसके चलते शनिवार को सहालग के दिन सुबह से ही दोमुहा चौराहा और हनुमानगंज बाजार में भारी जाम लगा रहा। करीब एक माह पहले गार्डर के पास आई दरारों को ठीक कराने के लिए ओवरब्रिज को बंद किया गया था। मरम्मत कार्य लगभग सप्ताह भर पहले ही पूरा कर लिया गया है, लेकिन पुल के दोनों तरफ मिट्टी डालकर मार्ग अवरुद्ध रखा गया है। साथ ही मार्ग बंद होने की स्पष्ट सूचना भी लगा दी गई है। शनिवार को सहालग होने की वजह से यातायात का दबाव काफी बढ़ गया। अयोध्या और प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी और चार...