सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- गोसाईगंज, संवाददाता। लोकाधिकार सेवा समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल 'रिंकू भइया' और जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ल की ओर से गुरुवार को बरौंसा स्थित कमला नर्सिंग होम पर निशुल्क कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों जरूरतमंदों और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. चंद्रशेखर शुक्ल 'बेबी भइया' की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बेबी भइया के निधन के बाद उनके पुत्रों ने उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय 'राजबाबू', कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतिगरपुर प्रम...