सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- सुलतानपुर। ओमनगर में स्थित लिटिल फ्लावर्स स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य शिवशंकर मिश्रा ने पूजा- अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर घर बच्चों की ओर से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने जन्माष्टमी के महत्व के विषय में बच्चों को बताया। प्रबंधक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए बच्चों को जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रबंधक की ओर से सभी बच्चों को हलवा और फल प्रसाद के रूप में वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...