सुल्तानपुर, मई 24 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। शनिवार को खड़सरा गांव में लोगों ने लगभग 12 वर्षीय लावारिस बालक को रोते देखा तो ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश कर उसे भोजन कराकर उसकी पहचान का प्रयास किया। पहचान न होने पर ग्रामीणों ने मोतिगरपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को चाइल्डलाइन 1098 के सुपरवाइजर को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। थाना क्षेत्र के खड़सरा में सुबह के समय बच्चा गांव में इधर-उधर भटकता व रोता हुआ मिला। पूछताछ में बच्चा पिता और अपने गांव का नाम बताने में असमर्थ रहा, दया आने पर गांव के लोगों ने उसे जलपान कराया और आसपास के क्षेत्रों में उसकी पहचान के लिए सूचना भेजवाई। जब कोई जानकारी नहीं मिल सकी, तो पुलिस को सूचित किया गया। मोतिगरपुर पुलिस के उपनिरीक्षक गिरीश कुमार सिंह कांस्टेबल विक्रांत व ऋषिकेश भाटिया के साथ मौके पर...