सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- भदैया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कंधईपुर बाजार में बीते 31 जुलाई 2025 की रात सुनील श्रीवास्तव के घर हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा चार महीने बाद भी नहीं हो सका है। चोरी के बाद पीड़ित ने 29 अगस्त को केनौरा गांव में आयोजित मंडलायुक्त राजेश कुमार की चौपाल में इस मुद्दे को उठाया था। जिस पर मंडलायुक्त ने सख़्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए थे और प्रकरण को तत्कालीन सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम को सौंपा गया था। इसके बावजूद चोरी का पर्दाफाश नहीं हो पाया। इसी बीच सीओ अब्दुल सलाम खान का करीब एक माह पूर्व और मंगलवार को शिवगढ़ थानाध्यक्ष रहे ज्ञानेश दुबे का स्थानांतरण हो गया। ज्ञानेश दुबे ने बताया था कि घटना में शामिल आरोपी प्रतापगढ़ जनपद के निवासी हैं और कुछ सुराग मिले हैं। अब बुध...