सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। लघु जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन उद्यमी राजेन्द्र कसौधन के प्रतिष्ठान पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री लघु उद्योग भारती के पूर्व संयोजक रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि लघु उद्योग दिवस हर साल 30 अगस्त को मनाया जाता है, जो भारत के आर्थिक विकास में लघु उद्योगों के महत्व को रेखांकित करता है। यह दिन बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर पैदा करने, क्षेत्रीय असंतुलन कम करने और स्थानीय हस्तशिल्प को संरक्षित करने में इन उद्योगों की भूमिका को बढ़ावा देता है। यह दिवस उद्यमियों को सशक्त बनाता है और राष्ट्र की आत्मनिर्भरता व प्रगति में उनके योगदान को मान्यता देता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि लघु उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, और उन्हें समर...