सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में रहस्यमयी ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की घटनाएं लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब कस्बे में भी इसका दिखना लोगों के बीच डर का सबब बन गया है। गुरुवार की रात करीब पंद्रह मिनट तक दोस्तपुर बाजार के आसमान में ड्रोन मंडराता देखा गया। इसके पहले गुलरा, पहाड़पुर बस्तीपुर गांव में भी आसमान पर रोशनी लिए मंडराता ड्रोन नजर आया। इसे देखते ही लोग घरों से बाहर निकल पड़े और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार ऐसी घटनाओं से दहशत बढ़ती जा रही है। लोग रातभर जागकर लाठी-डंडा लेकर पहरा देने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले धनऊपुर और तीन सितंबर को बेथरा गांव के ऊपर भी इसी तरह ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आई थीं।

हिंदी ह...