सुल्तानपुर, जून 19 -- लंभुआ, संवाददाता। पिछले दस दिनों से सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न होने से गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। विद्युत अधिकारियों द्वारा व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। लंभुआ क्षेत्र में स्थित बेदूपारा के अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय पर गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा परसीपुर में क्षमता से कम भार का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है जो आए दिन खराब ही रहता है तथा तार जर्जर हो गए हैं। जिसके कारण पिछले दस दिनों से सुचारू रूप से गांव वालों को बिजली नहीं मिल पा रही है। कड़ी धूप और भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। शासन द्वारा इस भीषण गर्मी में निर्वाध विद्यु...