सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- लंभुआ, संवाददाता। नवरात्र पर्व पर लंभुआ में धूमधाम से दुर्गा महोत्सव मनाया जा रहा है। शाम को सभी पंडालों में पहुंचकर एसडीएम गामिनी सिंगला ने मां की आरती उतारी। एसडीएम ने कहा कि सभी भक्त धूमधाम से दुर्गा महोत्सव मनाए। कहीं भी कोई दिक्कत हो तो हमें अवगत कराएं। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर मां के विभिन्न स्वरूपों की झांकी सजाई गई है। शाम सुबह आरती में काफी संख्या में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सभी पंडाल झालरों की रोशनी से जगमगा रहे हैं। जगह-जगह प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है। शाम से लेकर देर रात तक भक्त मां के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन कर रहे हैं। उधर शिव मंदिर के पास नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह ने पूरे नौ दिन तक भंडारे का आयोजन किया हुआ है। जिसमें प्रतिदिन सैकड...