सुल्तानपुर, जून 14 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द ही बस स्टेशन का निर्माण होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की और उन्हें यात्रियों के विषय में परेशानी बताई। लिखित मांग पत्र पर परिवहन मंत्री ने बस स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश दिए। डीएम के जरिए प्रमुख सचिव ने भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि शीघ्र भूमि उपलब्ध कर लिया जाएगा और बस स्टेशन के निर्माण से यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर हो जाएगी। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच तहसील मुख्यालय लंभुआ में बस स्टेशन ना होने से काफी परेशानी हो रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल से क्षेत्र वासियों ने खुशी जा...