नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- राजधानी लखनऊ के सुलतानपुर रोड क्षेत्र में यातायात दबाव कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एलडीए ने एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी है। प्राधिकरण अब यहां 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड का निर्माण कराने जा रहा है। करीब 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पहले चरण पर लगभग 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़क बनने के बाद सुलतानपुर रोड से नए क्षेत्रों तक आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा। आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के साथ शहर के यातायात को भी राहत मिलेगी। बाद में यह अयोध्या रोड से भी जुड़ेगी। यह मास्टर प्लान रोड सुलतानपुर रोड के किसान पथ के बाईं ओर से गुजरेगी। इसके लिए एलडीए ने ग्राम बक्कास, चौरसिया, चौरासी, मलूकपुर, नूरपुर, बेहटा, मस्तेमऊ और दुलारमऊ समेत कई गांवों की जमीन अधिग्रहीत की है। इन क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो रहे ...