सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- गोसाईगंज, संवाददाता। एग्री स्टैक सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने और पूर्व के कार्यों का भुगतान न होने से नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने शनिवार को जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष दान बहादुर यादव के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र सौंपा और समस्याओं का समाधान न होने तक सर्वे कार्य न करने की चेतावनी दी। रोजगार सेवकों का कहना है कि पूर्व में कराए गए सर्वे कार्यों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। वहीं एग्री स्टैक सर्वे के लिए तय की गई 20 मीटर की रेंज को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई। उनका कहना है कि खेतों में झाड़ियों, कंटीले तारों, बिजली के झटका मशीनों, सांप-बिच्छुओं और गन्ने की ऊंची फसलों के चलते यह कार्य अत्य...