सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- लंभुआ, संवाददाता। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करा सकती, इसलिए प्रदेश में नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नई कंपनियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि प्रदेश में ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोथुआ जागीपुर गांव में शनिवार को सेवार्थम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आशीष तिवारी द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले साधन संपन्न लोग युवाओं को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहते थे, अब रोजगार उपलब्ध कराना बड़ा काम माना जा रहा है। उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक श्री त्रिपाठी द्व...