सुल्तानपुर, जून 19 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से की। उन्होंने विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा संबंधित विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जवाबदेही तय कर चेतावनी दी। समीक्षा बैठक में डीआईओएस एसपी सिंह के अनुपस्थित रहने पर उन्हें नोटिस देकर जवाब-तलब किया। डीएम ने पीओ नेडा को रैंक में सुधार लाने की चेतावनी दी। डीएम ने तय लक्ष्य से प्रगति की समीक्षा की। रैंक प्रभावित होने पर पीओ नेडा को लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने व सुधार करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग की समीक्षा में 74वीं रैंक होने पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।...