सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- गोसाईगंज,संवाददाता। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रेवारी गांव निवासी युवक की लखनऊ के ईशान इन होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक होटल में वेटर का कार्य करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित युवक और युवती को जेल भेज दिया है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र रेवारी गांव निवासी दिवाकर यादव (21) पुत्र सतीश कुमार यादव लखनऊ स्थित ईशान इन होटल में वेटर का कार्य करता था। इसी होटल में गोरखपुर जनपद निवासी पुष्पा गौतम ठहरी हुई थी। रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या जनपद का गोसाईंगंज निवासी आकाश तिवारी बाइक से युवती को ले जाने के लिए पहुंचा। दिवाकर यादव उर्फ कल्लू अपने होटल के साथियों के साथ बाहर खड़ा था। इस बीच नशे में धुत्त आकाश तिवारी से कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद आकाश बाइक पर पुष्पा गौतम को बिठाकर होटल से चला गया। कुछ दूर जाने के बाद आ...