सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर। जून माह के अन्त में रोजाना आसमान में बादल घुमड़ने के साथ छिटपुट बारिश भी हो रही है। शनिवार को रिमझिम हल्की बारिश होने के बाद धूप निकल आई। जिससे उमसभरी गर्मी फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है। जिले में कई दिन से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। आसमान में बादल के साथ छिटपुट बारिश भी हो रही है। शनिवार को सुबह से आसमान में बादल छाया रहा। दोपहर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से मौसम कुछ देर के लिए बदल गया लेकिन फिर धूप निकल आई। धूप निकलने से उमसभरी गर्मी फिर शुरू हो गई। मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण खासी-बुखार से पीड़ित मरीजो की संख्या बढ़ने लगी है। मौसम के मिजाज को देखकर किसान धान की रोपाई की तैयारी करने लगे है। हल्की बारिश से अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनत...