सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लंबित मानहानि याचिका की सुनवाई शनिवार को फिर टल गई। परिवादी के वकील संतोष पाण्डेय ने बताया कि एमपी -एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर होने के कारण मामले की सुनवाई दो जून के लिए टल गई है। कोतवाली देहात थाना के लोहरामऊ निवासी विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया था। आरोप है कि एक वीडियो फुटेज में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी जिससे परिवादी की भावनाएं आहत हुईं। मामले में अब तक दो गवाहों का बयान एमपी- एमएलए कोर्ट में दर्ज किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...