सुल्तानपुर, जून 28 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बनी गांव में रास्ते और पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मुनीता नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 24 जून की शाम उनके पट्टेदार हीरालाल, ज्ञानमती, प्रानपती, अन्जू और सन्जू उन्हें गाली देने लगे। मुनीता के अनुसार, जब उन्होंने गाली देने से मना किया, तो उन सभी ने मिलकर उन्हें लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मुनीता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...