सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ तहसील क्षेत्र के कोथरा खुर्द निवासी नन्हेलाल ने बताया कि पुराने रास्ते में दीवार बनाकर गांव के ही कुछ लोग रास्ते को अवरुद्ध कर दिए हैं, पिछले कई वर्षों से प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ लेखपाल रिपोर्ट लगा देते हैं। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार करने आया हूं। वहीं शहाबुद्दीनपुर निवासी हरिप्रसाद विश्वकर्मा ने डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्हें अवगत करवाया कि अगस्त वर्ष 2022 में तत्कालीन एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव द्वारा बंजर जमीन में स्थित सार्वजनिक रास्ते को अवरोध से मुक्त कराने के लिए चांदा कोतवाली प्रभारी को आदेशित किया गया था। लगभग तीन वर्ष बीतने को हैं, सिर्फ दौड़ रहा हूं कहीं कोई सुनव...