सुल्तानपुर, मई 23 -- बलदीराय। स्काउट और गाइड राष्ट्र रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामुदायिक सेवा की भावना विकसित होती है, जो राष्ट्र रक्षा में मददगार साबित हो सकती है। यह बातें शंकरगढ़ के बोरियोना के ठाकुर सत्य नारायण सिंह चन्द्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कालेज में राज्य पुरस्कार तैयारी के लिए आयोजित शिविर में मुख्यअतिथि सह विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने कही। शिविर के द्वितीय दिवस ग्रैंड कैम्फ फायर में सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि स्काउट और गाइड के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दिनेश प्रताप सिंह जिला कमिश्नर स्काउट डॉ. गुलाब सिंह जिला सचिव, सुभाष ...