सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता डॉ.जेपी सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अपने मेडेविजन आयाम के माध्यम से सुलतानपुर ही नहीं अपितु पूरे देश के विभिन्न गांवों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। जिसमें मेडिकल कैंप, सेवा कार्य, रंगोली प्रतियोगिता,राष्ट्रीय कला मंच और पोस्टर मेकिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला संयोजक तेजस पाण्डेय ने कहा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य पर एबीवीपी की ओर से ग्राम सभा सरैया मझौवा...