सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- पाराबाजार। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इसौली में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक मिश्रा की उपस्थिति में बच्चों को निरोग रहने के लिए दवा खिलाई गई । भारत सरकार की ओरसे बच्चों के स्वस्थ्य को गंभीरता से लेते हुए पेट के कीड़ों से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा,के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है जो 5 फरवरी तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विद्यालयों में जाकर अध्यनरत बच्चों को दवा खिलाकर निरोग बनाने का प्रयास करते रहेंगे। आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए टाइम सेंटर फॉर लर्निंग के द्वारा बच्चों को आपदा की स्थितियों को पहले से भांपने और आपदा के पूर्व मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार होने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अनीश अहमद, गुलशन बानो ने बताया कि आपदा प्रबंधन के माध्यम से ही हम बड़ी-बड़ी समस्...