सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे में गुरुवार की रात रामलीला का मंचन चल रहा था। तभी अचानक नई बाजार स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में बिजली के केबल में शॉर्ट सर्किट हो गई। शॉर्ट सर्किट से केबल जलने लगी और मरम्मत के लिए करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। अचानक आपूर्ति ठप होने से रामलीला पंडाल और आसपास के इलाकों में अंधेरा छा गया। जिससे भीड़ को थोड़ी देर परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ दुर्गा पंडाल सजा रहे लोगों का काम भी अंधेरे के चलते रुक गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य कर आपूर्ति बहाल कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...