सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा ज़हरा की शहादत के अवसर पर मजलिसों का आयोजन किया गया। इन धार्मिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। करीमपुर में 21 से 25 नवंबर तक 'खम्सा मजलिस' का आयोजन हुआ, जबकि हुसैनिया बादल खां में मंगलवार को तीन मजलिसें हुईं। करीमपुर में आयोजित खम्सा मजलिस में मौलाना मौनिस हैदर खान साहब ने तकरीर की। उन्होंने कहा कि अल्लाह को राजी करने के लिए इंसान नमाज़ पढ़ता है, रोज़े रखता है, हज करता है और ज़कात अदा करता है। मौलाना ने पैगंबर के हवाले से बताया कि जिसने फातिमा को राजी किया, उसने मुझे राजी किया और जिसने मुझे राजी किया, उसने अल्लाह को राजी किया। इसलिए, अगर अल्लाह को राजी रखना है, तो फातिमा को राजी करो। इन मजलिसों की निगरानी जनाब अब्बास करबला...