सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- कादीपुर, संवाददाता। रंजिश बस आरोपियों ने घर में घुसकर एक महिला और उसके बेटे को मारा पीटा। जिससे दोनों को काफी चोट आई। इस मामले में पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के दमोदरपुर गांव की शीला देवी पत्नी रामू निषाद का आरोप है कि रंजिश बस मंगलवार को दिन में दो बजे विपक्षी उनके घर में घुसकर लात-घूसों एवं डंडे तथा लोहे की सरिया से मारा पीटा। बीच बचाव करने आए उनके बेटे को भी मारा। जिससे मां बेटे को काफी चोट आई। चोटिल महिला का ऊपर का दांत टूट गया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही पिंटू एवं उनकी पत्नी शेषा के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...