सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- सुलतानपुर,संवाददाता। एक युवक व उनके भाई के यौन उत्पीड़न से तंग आकर पंजाबी कालोनी में ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर डालकर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की लखनऊ में इलाज के समय मौत हो गई। पीड़िता की मां की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता व महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यौन उत्पीड़न से महिला की मौत का मामला अब सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के पंजाबी कालोनी में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। पंजाबी कालोनी में रहने वाले सतप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह का महिला पर दिल आ गया। लेकिन किसी बात को लेकर कुछ महीने पहले प्रेमिका की पिटाई कर दी थी। जिस पर गम्भीर चोटें आई। महिला मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन आरो...