सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलातनपुर। योग दिवस पर शनिवार को शहर के साथ देहात क्षेत्र में भी योग की धूम रही। लोग संस्था के माध्यम से या फिर ट्रेनर के सानिध्य में पार्क, विद्यालय के प्रांगण, अमृत सरोवरों के किनारे पहुंचकर योग किए। साथ ही योग से होने वाले फायदे को जानकार इसे जीवन में अपनाने का संकल्प लिए। ताकि तन के साथ मन और मस्तिष्क स्वस्थ्य रहें। योग विधा किसी चमत्कार से कम नही: सूरापुर संवाद के अनुसार शनिवार को योग दिवस पर अमृत सरोवर स्थल भवानीपुर प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश जायसवाल ने योगाभ्यास के दौरान लोगों को योग के लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ये विश्व की अकेली ऐसी सृजनकारी विधा है जो शरीर को बाहर और भीतर, दोनों तरह से मजबूत बनाती है। आज पूरी दुनिया योग की...