सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- भदैंया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया है। अश्लीलता का उलाहना देने पर आरोपी युवक ने अपने परिजनों के साथ मां-बेटी को जमकर मारा-पीटा। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, शिवगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवती सोमवार को अपने खेत में कामकाज निपटा रही थी। आरोप है कि, तभी जूडापट्टी निवासी राहुल पुत्र मंगरू वहां पहुंचा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। युवती घर पहुंची और अपनी मां से आपबीती बताई। मां जब आरोपी युवक के घर उलाहना देने पहुंची तो उसे नागवार गुजरा। आरोप है कि राहुल ने अपनी मां सुदामा, बहन बंदना व अंकिता के साथ पीड़िता मां-बेटी पर हमला बोल दिय...