सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय थानाक्षेत्र के खालिसपुर डींगुर गांव में एक व्यक्ति के घर से टिल्लू मोटर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित श्यामसुंदर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 अगस्त की दोपहर वह सामान लेने के लिए दोस्तपुर बाजार गए थे। उसी दौरान घर पर लगा टिल्लू मोटर चोरी हो गया। वापस आने पर घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि भरथुआ निवासी मन्नू तिवारी टिल्लू मोटर चोरी करके ले गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...