सुल्तानपुर, अक्टूबर 31 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में यात्री वाहनों के संचालकों व चालकों में परिवहन अफसरों के कार्रवाई का कोई भय नहीं है। यातायात व थानों की पुलिस के साथ निजी वाहन स्वामियों के गठजोड़ में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर फोरलेन, हाईवे व लिंक मार्गों पर ओवर लोड के साथ यात्रियों को लटका कर फर्राटा भर रहे हैं। जबकि यात्रियों को वाहनों पर लटकाकर यात्रा कराने पर कई बार यात्रियों की सड़क पर गिरकर मौत भी हो चुकी है। शहर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए हर रुट पर निजी यात्री वाहनों का संचालन हो रहा है। जिसमें बड़ी बस, मिनी बस से लेकर पिकअप, बोलेरो, जीप, मैजिक, टेम्पो का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें निर्धारित यात्री सीट के सापेक्ष दो से तीन गुना तक सवारियों को बैठाकर यात्रा कराया जा रहा है। वाहनों के अंदर जो भी यात्री आ रहे हैं उसके अल...