सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- भदैया, संवाददाता। लगातार बारिश और बरसाती पानी के दबाव से कुछमुछ ग्राम पंचायत के मड़ाव का पुरवा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बह गया है। यह मार्ग इस्लामगंज-करोमी मार्ग से होकर गुजरता है और हजारों लोगों की आवाजाही का मुख्य साधन है। मार्ग कट जाने से गांव के लोग आने-जाने में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के बह जाने से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की खेती और रोज़मर्रा की आवश्यकताएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। आपात स्थिति में गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि जल्द सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो बरसात के बाकी दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्राम प्रधान जुनेद अहमद ने बताया कि यह मार्ग गांव की जीवन रेखा है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल सड़क नि...