सुल्तानपुर, मई 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता। मोस्ट कार्यालय निषाद भवन विनोवापुरी में आगामी 22 जून को आयोजित मोस्ट प्रांतीय सम्मेलन खुटहन, जौनपुर की तैयारी व समीक्षा के अनुक्रम में मोस्ट पदाधिकारियों की बैठक की गई। सभी मोस्ट पदाधिकारियों को प्रांतीय सम्मेलन के प्रचार-प्रसार और भारी तादात में मोस्ट प्रतिनिधियों को सम्मेलन में आगमन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल, जीशान अहमद, राम उजागिर यादव, भारत राम, हाजी दाऊद खां, रज्जन प्रसाद, राकेश निषाद, छोटेलाल निषाद, डा. गोविंद भगत, उमेश निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, विवेक निषाद (विक्की), राधा देवी, सरोजा निषाद, मंजू देवी, आरती बौद्ध, उमा आदि मोस्ट पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...