सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शाहगंज पुलिस चौकी के बगल स्थित एक मोबाइल की दुकान में बुधवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान की छत काटकर अंदर प्रवेश किया और हजारों रुपये के मोबाइल फोन, एसेसरीज और नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो छत में सेंध देखकर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। दुकानदार राशिगुल इस्लाम पप्पू ने बताया कि दुकान से 25,000 से 30,000 रुपये नकद, कई कीमती मोबाइल फोन, कीपैड और लगभग 2,000 रुपये के चार्जर सहित अन्य सामान चोरी हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान रात 10 बजे बंद की गई थी और सुबह सामान बिखरा हुआ मिला। यह घटना पुलिस चौ...