सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- कादीपुर, संवाददाता। मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जौनपुर जिले के अमावाखुर्द ईशापुर के शिवकुमार वर्मा 23 नवम्बर की शाम शेखपुर गांव में शादी के कार्यक्रम में आए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उनकी मोबाइल पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। सोमवार को दी गई तहरीर पर मोबाइल चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...